(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय चामधेड़ा रोड़, मौहल्ला नाथुवाला में स्थित आरसीएम स्कूल के प्रांगण में आज दीपावली उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए तथा राम लक्ष्मण और सीता की मनमोहक झांकियां भी बनाई गई।
विद्यालय चेयरमैन श्री महेन्द्र ठेकेदार ने अपने संबोधन में बताया कि दीपावली के दिन ही भगवान रामचंद्र जी 14 वर्षों का वनवास काटकर वापस अयोध्या आए थे । उनके अयोध्या आगमन की खुशी में सभी लोगों ने घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई थी तभी से यह पर्व दीप जलाकर मनाया जाता है ।
विद्यालय के एमडी श्री टिंकू यादव एवं प्राचार्या श्रीमती नीलम यादव ने भी बच्चों को दीपावली पर्व के बारे में अवगत करवाया और खतरनाक पटाखों से दूर रहकर दीपावली मनाने की आवश्यक हिदायतें दीं।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन श्री महेन्द्र ठेकेदार, एमडी श्री टिंकू यादव, प्राचार्या श्रीमती नीलम यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत