(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में अर्जुन पुरस्कार विजेता और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री असन कुमार सांगवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। विश्वविद्यालय कुलपति ने इस आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा एवम् खेल विभाग को सहयोगियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को, खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जे.पी. भूकर ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, तीन किलोमीटर की दौड़ सहित कई मनोरंजक खेलों एवं रोमांचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों, कर्मचारियों, शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों सहित उनके परिवारजनों से भी सक्रिय भागीदारी की। इनमें वॉलीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की टीम विजयी रही। वहीं विद्यार्थियों की पुरुष श्रेणी में रस्साकशी प्रतियोगिता में पुस्तकालय विज्ञान विभाग की टीम तथा छात्राओं की श्रेणी में मनोविज्ञान विभाग की टीम ने बाजी मारी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : मोहल्ला में खुली दूध डेयरी को लेकर लोगों में रोष, मुख्यमंत्री के साथ अन्य विभागों को भेजी शिकायत