Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
90
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कल्चरल एक्टिविटी के तत्वावधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और रंगोली प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की महत्ता और इसकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान न केवल हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को सुनिश्चित करता है, बल्कि यह हमारे देश की विविधता में एकता का प्रतीक भी है।

संविधान हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है : डॉ. परमीत कुमारी

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में और उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. परमीत कुमारी ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है और हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी जानकारी प्रदान करता है।

रंगोली प्रतियोगिता में वशिका ने प्रथम स्थानए तनीषा ने द्वितीय स्थान और रिद्धिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहींए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम स्थानए रिद्धिमा ने द्वितीय स्थान और रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और भारतीय संविधान के प्रति सम्मान को अद्वितीय ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. बलजीत, डॉ. सोमवीर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. संदीप कुमारी ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। महाविद्यालय परिवार ने संविधान दिवस के इस अवसर को प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम