नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पशुओं में लंपी नाम की एक नई बीमारी चल रही है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक नई वैक्सीन तैयार की है। यह वैक्सीन सभी जिलों में भिजवा दी गई है तथा जल्द ही और वैक्सीन भी ही भिजवा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह बीमारी सीमित पशुओं में है। इसके लिए पशुपालकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं उन पशुओं को समय पर वैक्सीन लगाई जाए ताकि इस बीमारी को यही रोका जा सके।