Mahendragarh News : शोध में करें बेहतर टूल्स का प्रयोग- प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
87
Use better tools in research- Prof. Tankeshwar Kumar
हकेवि में संकाय दक्षता कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार को सामाजिक विज्ञान संकाय सदस्यों के लिए दक्षता निर्माण कार्यक्रम का विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आगामी 25 अक्तूबर तक आयोजित होने यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद् (आइसीएसएसआर) दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजको को बधाई दी। उद्घाटन सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की प्रो. शालिनी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

हकेवि में दस दिवसीय संकाय दक्षता कार्यक्रम की हुई शुरुआत

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में बेहतर कर रहा है। विश्वविद्यालय में 85 से अधिक शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित है।

साथ ही हम शोध और नवाचार में लगातार बेहतर कर रहे हैं। कुलपति के कहा कि गुणवत्तापूर्ण व समाजोपयोगी शोध के लिए नए-नए टूल्स का प्रयोग करें। जिससे समाज की समस्याओं के समाधान करने में मदद मिले और समाज की उन्नति तथा कल्याण की तरफ ले जाये। उन्होंने सोशल साइंस के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय वहीं शिक्षक कामयाब होगा जो कि शोध नवाचार में बेहतर करने के साथ ही स्वयं को अपडेट रखेगा।

कुलपति ने कहा कि आज का समय तकनीक का है और तकनीक में भी शोध से संबंधित 35 से ज्यादा साफटवेयर है। इनका प्रयोग करके शोधार्थी अपने आपको और बेहतर बना सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को हर समय शोध के प्रति अपना ध्यान लगाना चाहिए। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की प्रो. शालिनी सिंह ने कहा कि हमें आज के समय में व्यवहार से संबंधित शोध करने चाहिए और शोध करते समय हमें मानवीय मूल्यों का सदैव ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज के समय शोध में अपार संभावनाएं हैं। प्रो. शालिनी सिंह ने कहा कि जो अध्यापक शोध में जितना बेहतर होगा उसके आगे बढ़ने की संभावना उतनी ज्यादा होगी। कोर्स के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार और सहायक निदेशक डॉ. कुमार पी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 30 सहायक प्रोफेसर प्रतिभागिता कर रहे हैं। इनमें 10 हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से, 10 हरियाणा राज्य के अन्य संस्थानों से और 10 सहायक प्रोफेसर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागिता कर रहे हैं।

इस अवसर पर स्कूल आफ एजुकेशन एंड स्पोर्टस के डीन प्रो. रविंद्रपाल अहलावत ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न आवश्यक संसाधन मौजूद है फिर वह चाहे कम्प्यूटर लैब हो, विश्व स्तरीय शोध जर्नल हो, सॉफ्टवेयर हो या फिर जिम व खेल का मैदान इत्यादि हो। इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जे.पी. भुक्कर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों से 18 विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। साथ ही फील्ड विजिट का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय शैक्षणिक अधिष्ठता प्रो. संजीव कुमार, प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. कामराज सिंधु, डॉ. जितेंद्र, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. गजेंद्र नैन सहित अनेक विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल