Mahendragarh News : अभियान के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया पौधारोपण

0
217
Under the campaign, saplings were planted in the Government Model Culture School
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पौधारोपण करते विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य व अतिथि।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में आज महा पौधारोपण अभियान चलाया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य सुनील गोरा ने बताया कि हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी मानसून सत्र के मद्देनजर विद्यालय प्रांगण में महा पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नपा की उपप्रधान मंजू कौशिक, स्टेट बैंक कृषि शाखा के प्रबंधक हरजीतसिंह, प्रदीप कुमार निंभेड़िया, एसएमसी प्रधान कविता, प्रवक्ता जयपाल सिंह, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, प्रवीण कुमार गौड़, अनिल बोहरा, मनोज जांगड़ा, सुनील कुमार मैनेजर एवं राकेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आज विद्यालय प्रांगण में लगभग 300 पौधे लगाए गए । उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रांगण में यह पौधा रोपण अभियान लगभग एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।

नपा प्रधान रमेश सैनी व उपप्रधान मंजू कौशिक ने पेड़ पौधों के महत्व व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बोलते हुए बच्चों को बताया कि हमें वर्षा के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ों से हमें शुद्ध वायु, ठंडी छाया, फल- फूल, लकड़ी, औषधि आदि अनेक लाभ मिलते हैं। वृक्ष वर्षा लाने में सहायक हैं और ये भूमि कटाव को भी रोकते हैं। अतः आज के युग में बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने व पर्यावरण को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने अति आवश्यक है। इस अवसर विद्यालय स्टाफ के अतिरिक्त एनसीसी व एन एस एस के छात्र भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।