आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा

0
244
Under the Amrit Mahotsav of Azadi Har Ghar Tiranga
Under the Amrit Mahotsav of Azadi Har Ghar Tiranga
  • घर-घर तलैया मिशन, तिरंगा यात्रा बाइक रैली से डीसी का स्वागत
  • 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा: डीसी

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
राजकीय माध्यमिक विद्यालय जाजंड़ियावास में हर घर तिरंगा घर-घर तलैया मिशन को कामयाब बनाने के लिए मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया के तहत पौधारोपण किया गया।

डीसी ने खुली गाड़ी से किया युवाओं का स्वागत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने पौधारोपण कर शुरूआत की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त की धर्मपत्नी डॉक्टर ज्योति आभीर तथा डॉ. सुनीता यादव व रमेश सैनी नगर पालिका चेयरमैन महेंद्रगढ़ मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम वकील अहमद ने की। हर घर तिरंगा यात्रा रैली बाइकों के साथ तिरंगा झंडा व खुली गाड़ी में उपायुक्त महोदय का गर्मजोशी से युवाओं, समस्त ग्रामीणों व स्कूली छात्रों ने तिरंगे झंडे के साथ स्वागत किया। उपायुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा घर-घर तलैया पानी हमारे लिए अमूल्य देश की धरोहर है। हमें इसे बर्बाद नहीं करना है।

युवाओं को दी पौधारोपण की प्रेरणा

उन्होंने बताया कि हमारा देश 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा और सब जिला वासी इसमें बढ़-चढ़कर के भाग ले। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप पेड़ पौधे अवश्य लगाएं अपने घर के आंगन में छोटी-छोटी तलैया बनाए, जिससे कि बारिश का पानी धरती मां की गोद में समा सके। इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि डीसी महोदय ने कार्यक्रम को देख कर के समस्त ग्राम वासियों विद्यालय परिवार और युवाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सुनीता यादव की ओर से मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल पर एक आॅडियो रागिनी कैसेट का विमोचन किया गया।

मेहमानों का पगड़ी और स्मृति चिह्न से सम्मान

अंत में आए हुए मेहमानों का विद्यालय प्रशासन व समस्त ग्राम वासियों की ओर से पगड़ी, गुलदस्ते और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर 501 तुलसी के पेड़ भी वितरित किए गए। ग्रामीण व विद्यालय परिवार द्वारा उपायुक्त महोदय के सामने समस्याएं रखी गई जिस पर विचार करते हुए उपायुक्त ने जल्द से दूर करवाने का आश्वासन दिया। अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने उपायुक्त महोदय का उनकी धर्मपत्नी डॉ. ज्योति आभीर, डॉ. सुनीता यादव, एसडीएम वकील अहमद, रमेश सैनी नगर पालिका चेयरमैन महेंद्रगढ़, वार्ड नंबर 5 की पार्षद मंजू कौशिक का भी धन्यवाद किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर विद्यालय के मौलिक मुख्याध्यापक ताजबीर सिंह, रेंज अधिकारी चंद्रगुप्त, मंजू कौशिक, दिनेश शर्मा, हरीश रोहिल्ला, अमित यादव नारनौल, सरपंच ममता यादव, अनिल यादव प्रधान, धर्मवीर वनरक्षक, रामनारायण पंच, सुरेश यादव, संगीता यादव, धर्मवीर बाबूजी, विजय सिंह, राम अवतार सिंह, पूर्ण सिंह, भूपेंद्र शर्मा, उदय भान, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रिंकू यादव व कृष्ण कुमार मौजूद थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.