(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोली में बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाकर एवं केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों की नींबू चम्मच रेस, बाधा दौड़, रस्साकसी सहित अनेक खेल करवाए गए। विद्यालय के लिपिक सुजान मालड़ा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को स्टेशनरी का सामान तथा सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में बाल दिवस पर सामूहिक जन्मदिन का केक भी काटा गया। मुख्याध्यापिका मुकेश देवी ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है। खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। या तो वो जीतता है या सीखता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों, विजेता खिलाड़ियों तथा बाबूजी सुजान मालड़ा को बधाई दी। इस अवसर पर मिड डे मील वर्करों सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ऋण आवेदन प्राप्ति शिविर आयोजित