(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । शहर में दो युवकों ने अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो से बताकर एक व्यक्ति को लूट लिया। वे उसके जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महेंद्रगढ़ के मोहल्ला बिढाटान निवासी देवकीनंदन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12 अक्टूबर को अपनी स्कूटी से पंचायती धर्मशाला में जा रहा था।। जब वह लगभग सुबह साढ़े 11 बजे एसबीआई बैंक के सामने पहुंचा, तो दो युवक आए और स्कूटी रुकवा ली।
दोनों कहने लगे कि हम एंटी करप्शन ब्यूरो से हैं, आप गले में चैन, अंगूठी व हाथ में कड़ा पहन कर नहीं घूम सकते। इन्हें निकाल कर जेब में डाल लो। फिर उन्होंने देवकीनंदन के हाथ से कड़ा निकालने में मदद की और गले की चैन,अंगूठी व सोने का कड़ा निकाल कर एक कागज में डाल दिया।
देवकीनंदन बताते हैं कि इसके बाद आरोपियों ने कहा कि यह कागज जेब में डाल लो। फिर वो दोनों लड़के चले गए। उसे थोड़ा आगे जाकर शक हुआ और अपनी स्कूटी रोक कर जेब में से उनके द्वारा दिया गया कागज चैक किया तो कागज मे दो रेडी मेड चूड़ी थी। फिर उसने अपने परिवार को इसकी सूचना दी। पुलिस की मदद से आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। लेकिन सीसीटीवी में वारदात की जगह दिखाई नहीं दी।
यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…