दो दिवसीय राम कथा प्रसंग उत्सव संपन्न

0
287
Two day Ram Katha Context Utsav Concluded
Two day Ram Katha Context Utsav Concluded

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ के मोहल्ला निमडी स्थित लाला नत्थू लाल मोदी हाउस में फूलचंद मोदी परिवार द्वारा दो दिवसीय संगीतमय रामायण के पाठ (राम कथा प्रसंग उत्सव) का आयोजन किया गया। कथा अवसर पर मनोज मोदी सपरिवार मुख्य यजमान रहे।

श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर 

गायक सतीश श्रवण एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा शिव विवाह, राम जन्मोत्सव, राम विवाह, राम केवट प्रसंग, शबरी प्रसंग की संगीतमय मनमोहक प्रस्तुति दी। राम विवाह प्रसंग के दौरान आज मेरी राखो लाज शिव शंकर, आज मेरे राम की शादी है, धीरे चलो सुकुमार सिया प्यारी, झुक जइयों तनिक रघुवीर लली मेरी छोटी सी आदि मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कथा का समापन रविवार को लक्ष्मण गिरी गोशाला बूचावास के महंत स्वामी विट्ठल गिरी महाराज के सानिध्य में आरती के साथ हुआ। समापन अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर उपस्थित

इस मौके पर कौशल्या अग्रवाल, नपा पार्षद मजूं कौशिक, नपा की पूर्व प्रधान रीना बंटी, डायरेक्टर अनिल कौशिक, डॉ. भूप सिंह यादव, चेतन प्रकाश गौड़, नरेश चेयरमैन, योगेश खोरी वाला, राजेश मस्ताना, डॉ. रूपेन्द्र यादव, ज्योति शर्मा, मीनू मोदी, सुनीता अग्रवाल, मीना मस्ताना, दिल्ली से सविता बंसल, गीता गर्ग, प्रवीण गौड़ शास्त्री, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेन्द्र बंटी, नरेश जोशी, नरेंद्र झुकिया, सुरेश राजस्थानी, डॉक्टर भूषण तिवाड़ी, बिशन सर्राफ, मांगेराम तिवाड़ी, सब्जी मंडी के पूर्व प्रधान सतबीर यादव, डॉ. रामपाल यादव, रत्नलाल पाल वाले, सुशील शर्मा, नीरज कौशिक, रामजीवन मित्तल, शिव शंकर अग्रवाल, जुगलकिशोर राजस्थानी, राजपाल जांगड़ा, राजेश अग्रवाल, अनिल तिवाड़ी, तुलसी राम शर्मा झगडोली वाले, डॉ. मदन यादव, संजय सोनी, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.