(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग में दो दिवसीय कॉमफिस्टा 2.0 कार्यक्रम का समापन हो गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दो दिवसीय आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार होते हैं।

कार्यक्रम के निदेशक एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि आयोजन के दौरान पैनल डिसकशन का आयोजन किया गया। इसमें प्रो. पवन कुमार शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. पायल कंवर चंदेल, प्रो. रंजन अनेजा, प्रो. राजीव कुमार और डॉ. अभिरंजन ने वैश्विक सहभागिता में युवा वर्ग की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। विशेषज्ञों ने कहा कि विकसित भारत के लिए युवा उत्थान आवश्यक है। बेहतर निर्णय लेने के लिए नियंत्रण की आवश्यकता है, हमें शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में निर्णय लेने होंगे।

कॉमफिस्टा के समापन सत्र की शुरुआत में डॉ. सुमन दहिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समापन सत्र में प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजन समिति के सदस्यों सहित सभी सहभागियों का धन्वाद किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के संकाय सदस्य प्रो. सुशीला कुमारी सोरिया, डॉ. सुमन, डॉ. रविंदर कौर, डॉ. भूषण सिंह, डॉ. मोहित और वाणिज्य विभाग के शोधार्थी अन्नू, प्रेरणा, हेमलता, मोनिका, काजल, नीरज, भावना, निलिम और विभाग के विद्यार्थी छात्र तान्या, सिमरन, स्नेहा, यश प्रताप सिंह, अनुभव सहित अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर