(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गुरु केवल शिक्षा ही नहीं देता बल्कि वह स्वयं भी उम्र भर सीखता है। इसी के बल पर वह अपने शिक्षण कार्य को ओर बेहतर बनाते हुए देश की भावी पीढ़ी का ज्ञानार्जन करता है। उक्त विचार आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरपीएस विद्यालय खातोद में चल रहे दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के समापन अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गुरु दक्षता विषय पर आयोजित कार्यशाला में सीबीएसई पंचकूला के रिजनल ऑफिसर शेखर चन्द्रा के मार्गदर्शन में सीबीएसई के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. किरण दलाल एवं राजन कुमार शर्मा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी मनीष राव ने कहा कि स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता की चिंता सीबीएसई की प्राथमिकताओं में से एक है क्योंकि यह देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की इस कार्यशाला का लाभ विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों तक अवश्य पहुंचेगा। डिप्टी सीईओ कुनाल राव ने कहा कि कार्यशाला शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन कौशल, तकनीकों और प्रभावी रणनीतियों से परिचित करवाते हुए शिक्षकों को शिक्षण शैली का विश्लेषण करने और कक्षाओं में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सक्षम बनाती है।
विद्यालय के अध्यापकों ने नई शिक्षा नीति-2020 व परफैक्ट क्लास रूम के बेहतर टिप्स
सीबीएसई के महेंद्रगढ़ सिटी कॉर्डिनेटर एवं प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि समय-समय पर सीबीएसई बोर्ड शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है ताकि शिक्षक इनके माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको अपडेट कर सकें, अपने शिक्षण कार्य में समय के अनुसार बदलाव लाकर अपने क्लासरूम के वातावरण को ओर बेहतर बनाते हुए बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं।
इस मौके पर सीबीएसई की ओर पह़ुंचे रिसोर्स पर्सन डॉ. किरण दलाल, राजन कुमार शर्मा ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति-2020 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए समय के अनुसार अपने आपको अपडेट करने, समय-समय पर बोर्ड की बेबसाइड का अवलोकन करने, कौशल आधारित शिक्षा से बच्चों को लाभांवित करने के बारे में बताया। कार्यशाला के समापन अवसर पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, डिप्टी सीईओ कुनाल राव एवं प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने शिक्षण कार्य में अपने शिक्षकों के ज्ञानार्जन के लिए सीबीएसई बोर्ड व बोर्ड की ओर से पहुंचे रिसोर्स पर्सन का आभार जताया। इस मौके पर उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार