Mahendragarh News : सिहमा में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

0
72
सिहमा में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
सिहमा में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

(Mahendragarh News) नारनौल। माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन में जिला नेहरू युवा केंद्र की ओर से बाबा खेतानाथ जन सेवा फाउंडेशन के सहयोग से लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल सिहमा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन मनीष यादव ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनिरुद्ध ठेकेदार व राजकीय कॉलेज सिहमा से प्रोफेसर डॉ. सुनील यादव ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं के लिए वालीबॉल, दौड़, लंबी कूद व खो-खो की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं के लिए वालीबॉल, दौड़, लंबी कूद व खो-खो की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इनमें लगभग 200 लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। युवा स्वयंसेवक अभिषेक ने बताया कि वालीबॉल में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम व खो-खो में सिहमा की टीम ने बाजी मारी। यश हुडिना ने सबसे लंबी कूद लगाई। विजेता टीमों को खेलने के सामान की किट प्रदान की तथा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर समाज सेवी शिव मित्तल, कोच राहुल, मिहीर, राकेश व उधम सिंह, बाबा खेतानाथ जनसेवा फाऊंडेशन के अध्यक्ष संदीप के अलावा साहिल, पुष्पेंद्र, विनय, सत्यप्रकाश, विक्रम भगतसिंह, चमन, सहित ग्रामीण युवा, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें