Mahendragarh News : पंचायती राज विभाग के कार्यालय से सामान चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सामान बरामद 

0
219
Two arrested in case of theft of goods from Panchayati Raj Department office, goods recovered
चोरी के सामान के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। कनीना में पंचायती राज विभाग के कार्यालय से सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित कंवर सिंह वासी कपूरी कनीना और चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित वेदप्रकाश वासी कपूरी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस ने आरोपित कंवर सिंह से कूलर व 3 कुर्सियां और आरोपित वेदप्रकाश से इन्वर्टर, बैटरी और 2 कुर्सियां बरामद की हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

शिकायतकर्ता पुरुषोतम वासी गावं नाहड जिला रेवाड़ी ने थाना शहर कनीना में चोरी की शिकायत देते हुए बताया कि वह  उपमण्डल अधिकारी पंचायती राज विभाग में कार्यरत है और उनका कार्यालय पशु अस्पताल के साथ लगता है, दिनांक 17 से 19 अगस्त तक कार्यालय बंद था। दिनांक 20 अगस्त को कार्यालय खोला तो कार्यालय से 1 इन्वर्टर, 1 इन्वेर्टर बैटरी, 1 कूलर, 5 कुर्सियां नहीं मिली। जो छुट्टियों के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार्यालय का ताला चाबी से खोलकर चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में विभिन्न खेलों का होगा आयोजन