नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों को पकड़ कर उनपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिनकी पालना के अंतर्गत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में बस अड्डा नौताना से गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारकर अवैध हथियार के साथ दो युवकों को काबू किया।

एक न्यायिक हिरासत में दूसरा रिमांड पर

आरोपितों की पहचान हिमांशु और रोहित के रूप में हुई है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया। आरोपित हिमांशु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रोहित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इंचार्ज सीआईए महेंद्रगढ़ एसआई गोविंद की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा सेहलंग पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि नौताना बस अड्डा के पास दो युवक खड़े हैं। जिनके पास अवैध हथियार है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपितों को मौके से अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है।

देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद

सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रेड की और दो युवकों को अवैध हथियार सहित पकड़ लिया। टीम ने युवकों को काबूकर नामपता पूछा तो एक युवक ने अपना नाम हिमांशु और दूसरे ने रोहित बताया। इनकी तलाशी लेने पर हिमांशु के पास से एक देशी पिस्टल और रोहित के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर कनीना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। टीम ने आरोपितों के पास से बरामद अवैध हथियार के बारे में पूछताछ करने के लिए आरोपित रोहित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन