नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया के तहत सेवानिवृत्त फौजी कर्मवीर डीपी के बेटा भव्य, बेटी भाविका जुड़वां भाई-बहन ने अपने जन्मदिवस पर केक न काटकर गांव खायरा स्थित हनुमान मंदिर में पौधारोपण करके अपना जन्मदिन मनाते हुए भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर लगाएं पौधे
इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका महेंद्रगढ़ के चेयरमैन रमेश सैनी के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने आमजन को संदेश दिया है कि आप बारिश में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि आप अपनी शादी की सालगिरह पर, अपने बच्चों के जन्मदिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए आप अपने खेतों की मेड को मजबूत करें, पानी को व्यर्थ न जाने दें।
छतों के पानी को करें जल संरक्षण
उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि आप अपनी छतों का पानी छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर के जल संरक्षण करें, जिससे कि हमारा जिला हरा-भरा व सुंदर बना रहे। उन्होंने ने बताया कि उपायुक्त महोदय के सपनों को साकार करने के लिए हमारी टीम हर रोज इस मिशन को कामयाब बना रही है इस मिशन में बच्चे, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षा विभाग, किसान, मजदूर, सैनिक और आमजन बढ़चढ़कर भाग ले रहे है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मास्टर रामफल, पप्पू अहलावत, बास्केटबॉल कोच कर्मवीर, मास्टर अमर सिंह सोनी, बच्चों की माता सरोज देवी, मुकेश देवी, सुनीता देवी, रोशन लाल सैनी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत