(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति, महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में भारतरत्न, न्यायविद, समाज सुधारक व भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन महेंद्रगढ़ के स्थानीय डॉ. आंबेडकर भवन में समिति के संयोजक श्री पन्नीलाल माजरा खुर्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरियाणा हजरस के पूर्व प्रधान श्री सुरेशचंद्र सरोहा ने बताया कि बाबा साहेब के महान कार्यों की वजह से ही 6 दिसबर, 1956 की पुण्य तिथि को महापरिनिर्वाण अथवा मोक्ष दिवस के रुप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया और सभी सदस्यों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।
वहीं आज के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक महोदय श्री कंवर सिंह यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस वंचित समाज के लिए प्रेरणादायक व गौरवशाली दिन है। बाबा साहेब ने दलित, शोषित व वंचित समाज के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान व समग्र विकास के एक बुलंद आवाज उठाई और छुआ-छूत जैसी कुप्रथा को खत्म करने में अग्रणी भूमिका निभाई। उनके द्वारा किए गए महान कार्यों की वजह से ही 6 दिसंबर, 1956 की पुण्य तिथि को महापरिनिर्वाण अथवा मोक्ष दिवस के रुप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने डॉ. आंबेडकर को समूचे देश के उद्धारकर्ता बताया ।
उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विश्व का सबसे सुंदर संविधान रच कर हमें बहुत से अधिकार दिए। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्व के महानतम समाज सुधारकों में से एक थे। उनकी बदौलत ही आज देश में महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिला और वे पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हमें उनके तीनों मूलमंत्रों को आत्मसात करना होगा । डॉ. भीमराव अंबेडकर के त्याग व बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें संविधान में प्रदत अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सीनियर एडवोकेट रणजीत सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कंवरसिंह यादव, बाबूलाल मुंडिया खेड़ा, रामनिवास पाटोदा प्रधान, बिजेंद्र प्रधान हजरस, भूपसिंह फोगाट, पन्नीलाल माजराखुर्द, रोशनलाल निम्बल, ब्रह्मदत्त बाबूजी, संतलाल खिंची, पन्नीराम रेवाला, सतीश कुमार, बादाम सिंह, थानेदार महावीर सिंह, विकास प्रधान बचीनी, शेरसिंह नीची भांडोर, होशियार सिंह बागोतिया प्रधान, सत्यवीर सिंह झगडोली, रविप्रकाश प्रधान बचीनी, कैप्टन रामकुमार, एडवोकेट रणजीत सिंह, राकेश कुमार, सुभाषचंद्र जांगड़ा, जगदीश प्रसाद, जयसिंह रंगा, प्रधान हरिसिंह पायगा, पवन कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार प्रधान, अशोक जोनावास, करतार सिंह नंबरदार, चिरंजीलाल, कृष्ण कुमार, सहीराम कलोरिया चीफ मैनेजर, राजकुमार जी आई, जयभगवान, अमरसिंह, राजेश, उमेदसिंह, विजय सिंह, अनिल कुमार, ब्रह्मानन्द प्रधान वाल्मीकि सभा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…