Mahendragarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुवानी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
272
Tree plantation program organized in Guwani under Ek Ped Maa Ke Naam campaign
पौधारोपण करते एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह।

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आज गांव गुवानी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीपीओ नवदीप सिंह ने की। इस मौके पर लगभग 200 पौधे लगाए।

उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करने का यह समय सबसे अच्छा है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने व वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जो भी पौधारोपण किया जाता है उसकी बड़े होने तक देखभाल करनी जरूरी है। पौधारोपण का फायदा हमें तभी होगा जब हमारे द्वारा लगाया गया पौधा वह पेड़ बन जाएगा। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ ना केवल धरती के आभूषण है बल्कि हमारे प्राण रक्षक भी हैं।

इस अवसर पर पर सरपंच रीना यादव, ग्राम सचिव अनुराग पूनिया एवं कार्यक्रम प्रेरक पर्यावरणविद् अधिवक्ता कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त ग्रामीणों को एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाकर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया था। इसी श्रृंखला में आज  ग्राम पंचायत की भूमि में लगभग 200 की संख्या में छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए हैं।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव, पंच दिनेश, कंवर सिंह, नितेश, कुमार, किरोसिता, शत्रु व संजय कुमार, नवनीत नंबरदार, बिशन साहब, रमेश, राजकुमार शर्मा, झल्लूराम, ईश्वर, झूथाराम, जीतू राव सहित काफी संख्या में अन्य ग्रामीण मौजूद थे।