Mahendragarh News : सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

0
276
Training provided to assistant presiding officers
सहायक पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते डीएमसी महावीर प्रसाद।

(Mahendragarh News ) नारनौल।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्ग दर्शन में आज सभागार में विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 938 सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सुबह के सत्र में 457 सहायक पीठासीन अधिकारियों व दोपहर बाद के सत्र में 457 सहायक पीठासीन अधिकारियों  तथा 24 यूथ बूथ सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने प्रातः कालीन सत्र में व सायं कालीन सत्र में डीएमसी महावीर प्रसाद ने सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टीयों में शामिल पोल कर्मी एक-दूसरे से परिचित हो ताकि कोर्डिनेशन में कोई कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी तथा पोलिंग आफिसर के रूप में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपीएटी द्वारा मतदान के संचालन के लिए निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं की नवीनतम जानकारी से पूरी तरह परिचित होना चाहिए। सभी एक टीम के तौर पर कार्य करें।सभी पोलिंग पार्टियां अपना पोलिंग मटेरियल चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई चेक लिस्ट के अनुसार ग्रहण करें। अगर कोई कमी है तो वहीं से संबंधित टेबल से अपना सामान पूरा करें।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : भागवत कथा के तीसरे दिन किया भागीरथी गंगा और भक्त प्रह्लाद की कथा का वर्णन