(Mahendragarh News) नारनौल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा की अध्यक्षता में आज एडीआर सेंटर नारनौल में नए पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्हें उनकी भूमिका समझाई गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव शैलजा गुप्ता भी मौजूद थीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक तक कानूनी सहायता पहुंचाना विधिक सेवाएं प्राधिकरण का मुख्य मकसद है। सभी पैरा लीगल वालंटियर्स पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों को कानून के प्रति सजग करें तथा उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि विशेषकर गरीब नागरिकों, महिलाओं तथा बच्चों पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरुक करते समय संचार कला का बहुत बड़ा महत्व है। ग्रामीणों से उन्हीं की भाषा में बात करें। इस तरह से वे बेहतर तरीके से आपकी बात को समझ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट मास्टर ट्रेनर गिरिबाला यादव ने संविधान का आधारभूत ढांचा तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्य तथा पैरा लीगल वालंटियर्स की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं लीगल एड काउंसल संदीप कुमार ने बेसिक क्रिमिनल लॉ तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।
इसी प्रकार लीगल एड काउंसल अजय कुमार पांडेय ने वरिष्ठ नागरिक एक्ट 2007 की जानकारी दी तथा संचार कला के गुर सिखाए। इसके अलावा उन्होंने लेबर लॉ तथा चाइल्ड राइट के बारे में भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…