(Mahendragarh News) कनीना। एसडीएम कनीना एवं आरओ डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज नगर पालिका चुनाव के संबंध में बीएलओ की मीटिंग ली तथा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराना होता है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा लोकतंत्र में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सबसे जरूरी है। ऐसे में सभी चुनाव अधिकारी पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाए । डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में स्ट्रांग रूम बनाया हुआ है। नगर पालिका चुनाव कनीना के मतदान केंद्र 9 और 13 को संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। इन केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर एआरओ दलबीर सिंह दुग्गल, उमेद जाखड़, पूनम, सुरेश, हिमेश कुमार मास्टर ट्रेनर अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास