Mahendragarh News : बाल भवन में भारत स्काउट एंड गाईड तथा रेडक्रास फर्स्ट एड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
153
Training camp of Bharat Scouts and Guides and Red Cross First Aid organized in Bal Bhavan
भारत स्काउट एंड गाईड तथा रेडक्रास फर्स्ट एड के प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित बच्चे।

(Mahendragarh News ) नारनौल। निजामपुर रोड़ स्थित बाल भवन में भारत स्काउट एंड गाईडस गतिविधि के लिए भारत स्काउट एंड गाईड तथा रेडक्रास फर्स्ट एड के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम कमलेश शास्त्री ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रशिक्षण शिविर में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नारनौल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी बाल मन्दिर स्कूल नारनौल व राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय नारनौल से कब व बुलबुल के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में आए अधिकारियों, प्रशिक्षकों व बच्चों का आने के लिए स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल भवन नारनौल व महेंद्रगढ़ में चलाई जा रही गतिविधियों से अवगत करवाया।

मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट एंड गाईड एवं रेडक्रास फर्स्ट एड ट्रेनिंग की गतिविधियों कों बढाने की यह बहुत अच्छी पहल है। इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से बच्चे बहुत अच्छी-अच्छी बातें सिखते हैं। इनसे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ बच्चों में कुशल नेतृत्व व अनुशासन में रहने की भावना उत्पन्न होती है। एडीओसी स्काउट ट्रेनर विनोद कुमार व रमेश कुमार ने बच्चों को स्काउट एवं गाईड में क्या-क्या होता है इसके महत्व, उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। डीओसी पवित्रा यादव बच्चों को सीपीआर व फर्स्ट एड के बारे में बताया। डिवीजनल कमांडेंट एंबुलेंस ब्रिगेड टेकचंद यादव व कब मास्टर सतबीर सिंह ने भी बच्चों को कब गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी नित्यानंद यादव ने बच्चों को इस प्रकार की युथ गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व शिविर में सिखाई जाने वाली अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह ने बच्चों को रेडक्रास की गतिविधियों व फर्स्ट एड की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार व लिपिक सुरेन्द्र शर्मा ने किया। इस मौके पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट आदि वितरित किया। अन्त में श्री कमलेश शास्त्री मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम ने जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं उनकी टीम का बच्चों के लिए इस प्रशिक्षण शिविर के शानदार व सफल आयोजन के लिए बधाई दी व अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों व स्टाउट ट्रैनर्स को इस शिविर के आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीओसी स्काउट गाईड सुमिता कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से  रमेश सोनी, पीटीआई अजीत सिंह के अलावा बाल भवन तथा नशा मुक्ति केन्द्र का स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News :स्कूल में चल रही खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन