Mahendragarh News :आज भव्य कलश यात्रा से होगा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ

0
231
Today Shrimad Bhagwat Saptaah Gyanotsav will be inaugurated with a grand Kalash Yatra
श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति महेंद्रगढ़ की ओर से स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ 5 सितंबर को भव्य कलश यात्रा से किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि विगत 56 वर्षों से भी अधिक समय से महेंद्रगढ़ की पावन भूमि पर आ रहे बहुत ही दिव्य और दुर्लभ संत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज जिनके दर्शन मात्र से मनुष्य का जीवन सफल होता है, हम सबका मार्ग दर्शन करने और अपनी मधुरमयी व ओजस्वी वाणी से अमृत वर्षा कर कथा का रसपान करवाने 5 सितंबर बृहस्पतिवार से 12 सितंबर बृहस्पतिवार तक व्यास पीठ पर विराजमान होकर कथा का रसपान करवाएंगे तथा 12 सितंबर को प्रातः 8:15 बजे हवन एवं गुरु पूजा से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का समापन समारोह मनाया जाएगा। आगे बताते हुए समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि दिनांक 5 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समय प्रतिदिन सांय 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रखा गया है तथा इस कार्यक्रम से पूर्व 5 सितंबर बृहस्पतिवार को ही प्रातः 8:30 बजे भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बाबा जयरामदास धर्मशाला से चलकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी । उन्होंने निवेदन कर कहा कि ऐसे दुर्लभ संत की कलश यात्रा के महत्व को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा में शामिल हों। महिलाओं से पीली साड़ी और चुनरी में आने के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है ऐसे दुर्लभ संत के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर अपना जीवन सफल बनाएं।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि संकाय सदस्य डॉ. अनीता कुमारी शिक्षण उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार-2024 के लिए चयनित