Mahendragarh News : भ्रूण हत्या रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने गांव ढाढोत में निकली जागरूक रैली

0
73
To stop feticide, Women and Child Development Department organized an awareness rally in village Dhadhot.
गांव ढाढोत में जागरूक रैली निकालते।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महिला एवं बाल विकास द्वारा 9 अगस्त शुक्रवार को ढाढोत गांव में सेक्स रेशों कम होने के कारण जागृति वैन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या रोकने के बारे में एक जागृति रैली निकाली गई । बीते दो दिन पहले 7 अगस्त को जिला उपायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस प्रचार वाहन को रवाना किया गया था । जिस गांव में सेक्स रेश्यो कम है उन गांव में प्रचार वाहन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। इस रैली की अध्यक्षता गांव के सरपंच विजेंद्र सिंह और महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सीमा देवी द्वारा की गई। इस मौके पर सरपंच विजेंद्र सिंह व सुपरवाइजर सीमा देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि भ्रूण हत्या करना महा पाप है हमें बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी के जन्म को लेकर जन कल्याणकारी अनेकों योजनाएं चला रखी हैं।

आंगनबाड़ी वर्कर मुनेश देवी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी के जन्म पर बेटी की मां को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि बेटियां दो घरों को शिक्षित करती हैं इस प्रकार हमें बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।सुपरवाइजर सीमा देवी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पहली दूसरी और तीसरी बेटी होने पर अनेकों योजनाएं चला रखी हैं। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गांव में एक जागृति रैली भी निकाली गई। इस मौके पर सरपंच विजेंद्र सिंह, सुपरवाइजर सीमा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर मुनेश देवी, सुरेश देवी, आशा वर्कर मुन्नी, सुनीता देवी, हेलपर कमलेश, संतरा, शर्मिला, पिंकी बाला, पूनम, हेमलता, विमला, पूजा सहित गांव की अनेकों महिलाएं उपस्थित थी।