Mahendragarh News : बीएससी नॉन मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में यदुवंशी के तीन विद्यार्थियों ने किया कब्जा

0
69
बीएससी नॉन मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में यदुवंशी के तीन विद्यार्थियों ने किया कब्जा
बीएससी नॉन मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में यदुवंशी के तीन विद्यार्थियों ने किया कब्जा

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा बीएससी नॉन मेडिकल के पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के बीएससी नॉन मेडिकल के तीन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में स्थान हासिल किया । बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा पूजा पुत्री वेद प्रकाश ने 91.3% अंक लेकर पुरे विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं योगेश पुत्र सतीश कुमार ने 90.2% अंक लेकर चौथा स्थान तथा मुस्कान शर्मा पुत्री श्री रमेश कुमार ने 90% अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया । इन विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की टॉप 10 सूची में स्थान हासिल करके ने केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का नाम भी रोशन किया ।

इसी के साथ कॉलेज स्तर पर शीतल पुत्री कृष्ण कुमार ने 87% अंक लेकर चौथा स्थान, दीक्षा पुत्री दिनेश कुमार ने 85% लेकर पांचवा स्थान, अंशुल पुत्री शशिकांत ने 83.1% प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान, मोनिका पुत्री सुरेश कुमार ने 80.6% लेकर सातवां स्थान, निशु पुत्री अशोक ने 80.2% लेकर आठवां स्थान, पूजा कुमारी पुत्री कृष्ण कुमार 79% को लेकर नौवा स्थान तो वही राहुल पुत्र अशोक कुमार ने 75.7% अंक लेकर दसंवा स्थान हासिल किया । इसके अलावा शेष विद्यार्थियों ने भी 70% से अधिक अंक लेकर अपने परीक्षा परिणाम को शत प्रतिशत बनाया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ने सभी विधार्थियों को बधाई दी ।

संस्था के ग्रुप डायरेक्टर ने बीएससी नॉन मेडिकल के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार का परीक्षा परिणाम बड़े ही अनूठे है और क्षेत्र में विकास के सहायक हैं । इन विधार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर न केवल अपना बल्कि अपने माता-पिता, यदुवंशी कॉलेज व अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है । इस अवसर पर संस्था के वाइस चेयरमैन, चेयरपर्सन, यदुवंशी कॉलेज की प्राचार्य व कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स