(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा एमए अंग्रेजी दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के एमए अंग्रेजी विभाग के तीन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में स्थान बनाया। इस परीक्षा परिणाम में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।

यदुवंशी कॉलेज की छात्रा उज्जवल फौगाट पुत्री मनोज फौगाट ने 68.3% अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सुषमा पुत्री राकेश ने 66% अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया वहीं गायत्री चौहान पुत्री अजीत कुमार ने 64% अंक लेकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया। इस प्रकार यदुवंशी कॉलेज के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा करके न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का भी नाम रोशन किया।

इस शानदार परीक्षा परिणाम पर यदुवंशी कॉलेज के चेयरमैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के परीक्षा परिणाम प्राप्त करते रहने के लिए प्रेरित किया। वॉइस चेयरमैन, चेयरपर्सन, संस्था के डायरेक्टर, निदेशक, कॉलेज प्राचार्य व यदुवंशी डिग्री कॉलेज के समस्त स्टाफ ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।