(Mahendragarh News) नारनौल। बाल भवन में चल रही तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज प्रश्नोत्तरी (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा एकांकी रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनन्द कुमार शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम कमलेश शास्त्री ने की।
प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है हमें सिर्फ अपनी सच्ची लगन के साथ मेहनत करते रहना चाहिए : डा. आनन्द कुमार
एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बच्चों को अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है। हमें सिर्फ अपनी सच्ची लगन के साथ मेहनत करते रहना चाहिए। जो हार से मायूस नहीं होता और लगातार मेहनत करता रहता है उसकी एक दिन जीत अवश्य होती है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि, समय व स्थान की जानकारी स्कूलों में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल महोत्सव समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आज की प्रश्नोत्तरी (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व वन ऐक्ट प्ले थियेटर प्ले प्रतियोगिताओं के तहत महेंद्रगढ़, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के 24 स्कूलों की टीम के 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आज की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान और करंट एफेयर्स विषय पर प्रश्न पुछे गए जिनका जवाब बच्चों ने बड़ी ही सुझ-बुझ से दिया तथा एकांकी रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, देश भक्ति आदि विषयों पर अपने अभिनय के माध्यम से बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती दी। प्रतियोगिताओं में मौजूद सभी का ब्रेकफास्ट व लंच का प्रबन्ध भी किया गया।
आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका वन्दना शर्मा, डॉ. केसरी नन्दन, डॉ. कुसुम लत्ता ने निभाई। आज की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के लिए होस्ट की भूमिका भारत भूषण वालिया, रिटायर्ड हैडमास्टर ने की। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, प्रदीप, अनिल कुमार, रोहतास सिंह रंगा, मनीष कुमार, अनीता देवी, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज कुमार व समस्त स्टॉफ मौजूद था।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
प्रश्नोत्तरी (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की दक्ष व मोकक्षित की टीम ने प्रथम व नेशनल मॉडल स्कूल महेंद्रगढ़ की निशा व गौरव की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्नोत्तरी (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में सूरज स्कूल पटौदी (गुरूग्राम) के हर्ष व रूद्रा की टीम ने प्रथम व सीएल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल के मोहित तायल व अक्षय जैन की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्नोत्तरी (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरएल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-82 गुरूग्राम की ईशा व दीपिका की टीम ने प्रथम व युरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-45 गुरूग्राम के यश व यति की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इसी कड़ी में एकांकी रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल रेवाड़ी की माही एवं टीम ने प्रथम स्थान व राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के देवेन की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित