नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने मारपीट कर मोबाइल छीनने और हथियार दिखाकर अपहरण की कोशिश करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों की पहचान कनीना के मुंडिया खेड़ा निवासी अश्वनी, अजय और योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
रंजिश के चलते की वारदात
पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि पुराने झगड़े के चलते आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयोग की हुई गाड़ी बरामद की है। इस मामले में एक आरोपित मंदीप को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नांगल सिरोही निवासी संजय ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर पर आराम कर रहा था, तभी मंदीप व उसके तीन साथी उसके घर पर आए और बाहर बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे और शिकायतकर्ता का फोन छीन लिया।
शिकायतकर्ता के शोर मचाने पर तानी पिस्तौल
शिकायतकर्ता के शोर मचाने पर उन्होंने उसपर पिस्तौल तान दी, इतने में शोर सुनकर गांव के लोग वहां आ गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित मंदीप को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, जिससे पूछताछ में उसके साथियों के बारे में पता लगाया। पुलिस ने मामले में शामिल अन्य तीन आरोपितों को कल गिरफ्तार कर लिया और उनसे वारदात में प्रयोग की हुई गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत