(Mahendragarh News) सतनाली । उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह बात डीसी ने आज माधोगढ़ के किले के निरीक्षण के बाद कही।
उन्होंने कहा कि जिला में महेंद्रगढ़ का किला, माधोगढ़ किला, जल महल, छत्ता राय बालमुकुंद दास जैसी कई ऐतिहासिक धरोहर हैं। इसके अलावा भी कई ऐतिहासिक धरोहर इस जिले में है।
ऐतिहासिक स्मारकों का किया जा रहा जीर्णोद्धार
कई नेशनल तथा स्टेट हाईवे से कनेक्टिविटी होने के बाद अब यहां पर पर्यटन की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। दिल्ली से राजस्थान की ओर घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान बीच में एक दिन रुकने का अच्छा स्थान बनेगा।
इसके बाद उपायुक्त ने सतनाली खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर निर्माणाधीन भवन के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिए की भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए । इस मौके पर उनके साथ महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Poco M7 Pro : 10000 रुपये में इतना सबकुछ और कही नहीं
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हाथ जोड़कर प्रणाम करना हमारे संस्कार का परिचय देता है: विपिन शर्मा