(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हेमसा का लंबित मांगों को पूरा करवाने को लेकर 30 जनवरी को निदेशालय शिक्षा सदन पंचकूला पर प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदर्शन की सफलता के लिए प्रदेश भर में हेमसा पदाधिकारियों द्वारा संपर्क अभियान जारी है।
इसी अभियान के तहत हेमसा खंड महेंद्रगढ़ ने भी हेमसा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा व खंड प्रधान हवासिंह यादव के संयुक्त नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खजाना कार्यालय, जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ सहित अनेक जगहों पर जाकर कर्मचारियों से संपर्क किया। प्रदेश प्रवक्ता सुजान मालड़ा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक से लेकर अधीक्षक तक का संगठन है। जो लिपिकों की डीईओ, डायरेक्टर तथा सरकार स्तर की सामुहिक मांगों को लेकर संघर्ष करती है।
30 जनवरी को निदेशालय शिक्षा सदन पंचकूला पर प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदर्शन की सफलता के लिए लिपिकों का जन संपर्क अभियान जारी
वर्तमान में लिपिकों के एसीपी व पदोन्नति के लंबित मामलों, संख्या के आधार पर स्कूलों में लिपिकों के नए पद सृजित करवाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सहायक, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में उप अधीक्षक,बीईईओ कार्यालयों में लिपिकों, सहायकों एवं उप अधीक्षक के पद सृजित करवाने, डीईओ व डाइट में स्थापना अधिकारी एवं डीईईओ कार्यालय में अधीक्षक के पद सृजित करवाने, पुरानी पेंशन व पुरानी एक्सग्रेसिया नीति बहाल करवाने, खाली पदों पर स्थाई भर्तियां एवं पदोन्नतियां, दूरदराज स्थानांतरित का तत्काल स्थानांतरण, योग्यता अनुरूप उच्च पदों पर समायोजन, निजीकरण की नीतियों पर रोक व हड़ताल के समय का वेतन निकलवाने सहित अनेक मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्षरत है।
24 दिसंबर को हेमसा प्रतिनिधि मंडल की निदेशक सैकेंडरी के साथ वार्ता बैठक में दिए गए आश्वासन भी केवल आश्वासन ही रह गए। जिसको लेकर फील्ड के कर्मचारियों में गहरा रोष है। इसी रोष को प्रकट करने के लिए शिक्षा विभाग में कार्यरत हरियाणा प्रदेश के हजारों कर्मचारी 30 जनवरी को निदेशक सैकेंडरी शिक्षा के दफ्तर पर पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे। जन संपर्क अभियान की टीम में हेमसा खंड महेंद्रगढ़ के पूर्व प्रधान सुनील पाल, श्याम मनोहर, पियूष गौतम, शक्ति सिंह, शीला देवी, सुनीता भारद्वाज, सुमन, बंटी यादव, महेश कुमार, लेखराज, रोहताश व मान सिंह आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स