Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर गणेश पूजन से हुआ लीला का मंचन

0
113
Theplay was staged after Ganesh Puja
गणेश पूजन करते अतिथि, कलाकार व कमेटी के पदाधिकारी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर भगवान राम की 13 दिवसीय मानवीय लीलाओं के मंचन का रविवार रात्रि 8:15 बजे कमेटी सदस्यों द्वारा गणेश पूजन किया गया ।

गणेश पूजन पंडित हरिशंकर कौशिक ने राव दान सिंह के परिवार के सदस्य साहब मूलचंद यादव के हाथों से करवाया। इस पूजन में कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी, पूर्व प्रधान प्रोफेसर हरि सिंह यादव, मनोहर लाल यादव, कप्तान मंगल सिंह, लक्ष्मीनारायण सैनी के सानिध्य में विधिवतम मंत्रोच्चारण कर संपन्न करवाया।

कमेटी के उप प्रधान जोगेंद्र सेठ ने बताया कि भगवान राम की मानवीय लीलाओं का 13 दिवसीय मंचन सोमवार 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसका शुभारंभ महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह लगातार 33वीं बार करेंगे। निर्देशक सुरेश गोस्वामी और कलाकार उप प्रधान राहुल यादव ने बताया कि लीला के दौरान बाहर से आए हुए नृत्य कलाकारों द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करवाया जाएगा।

इस मौके पर गोविंद राम सैनी, प्रकाश सैनी, भगवानदास सैनी, प्रेम सैनी, नवीन कुमार, केशव, शुभम तिवारी, कर्म खन्ना, मोई गुर्जर, दीपक सेठ, परसोत्तम सेठ, रवि यादव, अजय गोस्वामी, रोहित, राजेंद्र शर्मा, ललित यादव, डॉ. विष्णु शर्मा, लकी वशिष्ठ, सोनू बंसल, श्याम सुंदर, साहिल यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कलाकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ