(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। अटेली थाना के गांव गढ़ी महासर स्थित प्रसिद्ध महासर माता के मंदिर से चोरों ने चांदी की मूर्ति व छत्र चुरा लिया। चोरों ने मंदिर के दान पात्र का ताला भी तोड़ा, लेकिन उसमें से कैश नहीं मिला। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चांदी की मूर्ति व छत्र चुराकर ले गए चोर
मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सुबह जब मंदिर की पूजा के लिए लोग आए, तो ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर को देखने पर मूर्ति के साथ छत्र भी गायब मिला।
चोरी की वारदात मंदिर में लगे कैमरे में कैद
उन्होंने बताया कि वह बीती रात को 9 बजे आरती करने के बाद मंदिर के पट बंद करके घर आ गए थे, लेकिन सुबह 4 बजे जब आए तो पहले दरवाजे का ताला व शटर टूटा हुआ था। इसके बाद मंदिर के अंदर पहुंचे तो मूर्ति स्थापित स्थल का दरवाजा भी टूटा मिला। पुजारी ने बताया कि मंदिर के अंदर से चांदी का छत्र और माता की चांदी की मूर्ति नहीं मिली। जबकि एक दानपात्र टूटा हुआ मिला। जिसमें बहुत कम कैश था।
पुजारी के अनुसार यह मूर्ति व छत्र अनाज के ड्रम में रखे हुए थे। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मंदिर में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहे हैं। जिनमें तीन युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित