Mahendragarh News : पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया, आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के दिए निर्देश

0
133
The Superintendent of Police gave instructions to arrest the accused soon

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। कनीना के भोजावास क्षेत्र में जान से मारने की नियत से फायर करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की पुलिस टीमों द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशों में टीमें संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने आज घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया और टीमों को सख्त निर्देश दिए कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उनके साथ कनीना डीएसपी दिनेश कुमार और थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।

मामले की शिकायत सनोज कुमार वासी गांव भोजावास ने थाना सदर कनीना में दी, जिसमे उसने बताया कि उसने भोजावास बस स्टैण्ड पर किरयाणा स्टोर की दुकान कर रखी है। दिनांक 22 अगस्त को समय करीब 2.30 से 2.45 पीएम पर दुकान पर बैठा हुआ था, एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी दुकान के आगे रुकी और जिसमे से केडी झिगावन ने गाड़ी से नीचे उतरकर जान से मारने के लिए उसपर फायर किया, एक गोली दाहिने हाथ की हथेली में लगी। उसके बाद बुलेरो गाड़ी से एक लड़का ओर उतरता दिखाई दिया, जिसपर वह अपनी दुकान में अन्दर छत पर चला गया। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीमों का गठन कर तुरंत प्रभाव से आरोपितों की खोज में टीमों को लगा दिया। इसके साथ ही टीमों द्वारा संदिग्ध स्थानों पर चैकिंग और वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।