(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्भेहड़ा के विद्यार्थियों ने हरियाणा स्कूल फेडरेशन द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अभिभावकों, स्कूल व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। 400 मीटर दौड़ में 17 आयु वर्ग में आकाश पुत्र अनिल कुमार बलायचा ने प्रथम स्थान, 100 मीटर दौड़ में 14 आयु वर्ग में आशीष पुत्र धर्मवीर सोहला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव ने बताया कि इन दोनों बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यह दर्शाता है कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यदि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तो उसे खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, में भी अपना योगदान देना होगा । इन सभी बातों का हमारा विद्यालय विशेष ध्यान रखता है। इसके लिए विशेष कोच तैयारी करवाने के लिए सदैव मौजूद रहते हैं। प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए आगे निरंतर बढ़ने के लिए प्रेरणा देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य रामकुमार, कर्ण सिंह निम्बल, संजय पीटीआई, कपिल कोच व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :दुष्यंत चौटाला ने आठ गांव व अटेली शहर में जनसभा की