• रोजाना सुबह हवन के उपरांत रात्री में किया जा रहा है दुर्गा सप्तशती का पा

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। नवरात्रि के दूसरे दिन माता भूरा भवानी मंदिर में मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्माचारिणी की पूजा अर्चना की गई। मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्री के दूसरे दिन देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है।

इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है। कठोर साधना करने की वजह से और ब्रह्म में लीन रहने की वजह से इनको ब्रह्मचारिणी कहा जाता है । मंदिर कमेटी सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि नवरात्रों में मंदिर में महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में रोजाना हवन किया जा रहा है और रात्री में दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है ।

सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी के दरबार में नियमित अखण्ड ज्योत जल रही है। नवरात्रों में सुबह शाम दोनों समय सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ करने आ रहे हैं । मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में लाइटिंग एवं डेकोरेशन करके बहुत ही सुंदर सजावट की गई।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर