(Mahendragarh News) नारनौल। देश में 7 दिसंबर को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने आज लघु सचिवालय में भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मियों के कल्याण के लिए राशि दान की।
डीसी ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शूरवीरों और शहीदों को शत शत नमन करना, सेवा निवृत सैनिकों और बहादुर योद्वाओं को सम्मान देना और सशस्त्र सेवा कर्मियों के प्रति एकता को पुनः जाग्रत करना है। झन्डा दिवस निधि में दान देकर तथा झंडे प्रदर्शित करके समुचा राष्ट्र सशस्त्र सेना में जो जवान देश की सेवा करते हुए अपना जीवन बलिदान करते हैं उनके प्रति एकता के भाव व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा कि झन्डा दिवस से प्राप्त राशि का उपयोग सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, अपंग भूतपूर्व सैनिकों, गरीब असहाय भूतपूर्व सैनिकों आश्रितों और भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं के कल्याण के लिए किया जाता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हर नागरिक खुले दिल से झंडा दिवस निधि में इच्छा अनुसार अधिक से अधिक दान दे कर शस्त्र सेनाओं के जवानों के साथ अपने सहयोग का प्रमाण दें और जवानों का होसला बढ़ाएं।
इस दिवस के अवसर पर दिया हुआ रक्षा वित विभाग नई दिल्ली के सरकुलर नंबर 69 (12)-IT/54 दिनांक 6 मार्च 1954 तथा अधिसूचना नंबर 546 (FN) 97/105/76/IT दिनांक 25 अक्तूबर 1976 के तहत इनकम टैक्स से छुट प्राप्त है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित