Mahendragarh News : सीएचयू के कानून विभाग की पूर्व डीन का धरना 46वें दिन भी जारी

0
159
सीएचयू के कानून विभाग की पूर्व डीन का धरना 46वें दिन भी जारी
सीएचयू के कानून विभाग की पूर्व डीन का धरना 46वें दिन भी जारी

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा (सीयूएच) में कानून विभाग की पूर्व डीन प्रो. मोनिका मलिक का यूनिवर्सिटी द्वारा कथित उत्पीड़न के विरोध में किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना 46 दिनों से जारी है। आज आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उचित न्याय नहीं मिलने पर वे आमरण अनशन करेंगी।

न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन करने का फैसला

आज कॉमन कॉज के लिए काम करने वाली संस्था जन संघर्ष मंच, हरियाणा चैप्टर के सदस्यों ने भी धरने पर बैठ कर इस धरने समर्थन दिया। प्रो. मोनिका ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी द्वारा उनका कार्यस्थल पर लगातार उत्पीड़न किया गया और विरोध करने पर झूठे मामले में फंसाया गया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में नए कुलपति के आने के बाद से वह उत्पीड़न का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में कई स्तर पर शिकायतें कीं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रो. मोनिका ने राष्ट्रपति, शिक्षा मंत्री, केंद्र सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता सहित कई अधिकारियों से इस संदर्भ में शिकायत की है।

इसके अलावा, उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रो. मोनिका ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी ने उनके कार्यालय को चोरी- छुपे खुलवाया और उनकी कई निजी वस्तुओं और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया या चोरी करा दिया। प्रो. मोनिका ने समुचित न्याय की मांग की है और तब तक धरना जारी रखने का फैसला किया है। न्याय नहीं मिलने पर उनके सामने आमरण अनशन का एक मात्र विकल्प बचा है। फोटो- पिछले 46 दिनों से धरने पर बैठी हकेवि में कानून विभाग की पूर्व डीन प्रो. मोनिका मलिक।

यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम