(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सरकार के निर्देशानुसार आज भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सभी विभाग, स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी तथा निगम, बोर्ड आदि कार्यालयों में सामूहिक वाचन किया गया। लघु सचिवालय परिसर में एसडीएम संजीव कुमार ने इस प्रस्तावना का वाचन करते हुए कर्मचारियों को शपथ दिलवाई कि हम सभी देशवासी भारत को समाजवादी, धर्म निरपेक्ष व लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए संविधान को अंगीकार व अधिनियमित करते हैं।
उन्होंने शपथ दिलवाई कि सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता सभी नागरिकों को प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता को कायम रखेंगे।
एसडीएम ने बताया कि 26 नवंबर, 1949 को भारत का संविधान बन कर तैयार हो गया था और इसे संसद में सर्वसम्मति से पारित किया गया। उसी की स्मृति में आज भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया है। उन्होंने बताया कि संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा प्रांत के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थाओं में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन