Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर चौथे दिन हुआ ताड़का वध की लीला का मंचन

0
92
The play of Tadka Vadh was staged on the fourth day on the stage of Ramlila Committee
लीला के दौरान राम लक्ष्मण से भयंकर युद्ध करते ताड़का।
  • लीला के दौरान हुआ ताड़का के 30 फीट विशालकाय पुतले का दहन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला के रंगमंच पर चौथे दिन ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रामनिवास बंसल सरपंच खेड़ी तलवाना व विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश परतापुरिया, नीरज मित्तल, प्रवीण पवार, अधिवक्ता मोनू सोनी, राजन खुराना, सोनू सोनी, हरसुल गोयल रहे । कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि ने भगवान गणेश और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । लीला के दौरान दिखाया गया कि सुबाहु व मारीच नामक राक्षसों द्वारा महर्षि विश्वामित्र यज्ञशाला खंडित करने पर महर्षि विश्वामित्र उन पर क्रोधित होकर अपने यज्ञ की रक्षा के लिए दशरथ के दरबार में जाकर उनके दोनों पुत्रों राम लक्ष्मण को अपने साथ लेकर आते हैं।

जब वह घने जंगल के रास्ते से जाते हैं तो उन्हें भयंकर ताड़का नामक राक्षसी मिलती है जिससे राम लक्ष्मण युद्ध कर उसका वध कर देते हैं और अंत में रामलीला ग्राउंड में 30 फीट के विशालकाय ताड़का के पुतले का दहन किया गया । लीला के दौरान ताड़का के अभिनय में शुभम तिवारी, मारीच राहुल यादव, सुबाहु कुलदीप सैनी, दशरथ हरिशंकर कौशिक, राम मानव यादव, लक्ष्मण नक्ष यादव, महर्षि विश्वामित्र का अभिनय अजय गोस्वामी ने निभाया।

इस मौके पर रामलीला के पूर्व प्रधान हरि सिंह यादव, मनोहर लाल यादव, लक्ष्मी नारायण सैनी, ललित तंवर एडवोकेट, प्रकाश सैनी, भगवान दास सैनी, प्रेम सैनी, राजेंद्र शर्मा, ईश्वर यादव, कंडक्टर दिवाकर शर्मा, दीपू सिंगला, विजय फूल वाला, राजेश सोनी, पवन गौड़, गोविंद राम सैनी, सुरेश गोस्वामी, ललित यादव, जोगेंद्र सेठ, मोई गुर्जर, अभिषेक, नरेश खन्ना, कपिल सैनी, तपिश शर्मा, रवि यादव, साहिल यादव, अनिल सैनी, दीपक गोयल, केशव गोयल, पुरुषोत्तम गोयल, रोहित, कर्म खन्ना, संदीप यादव सहित कमेटी के पदाधिकारी व सभी कलाकार उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर