Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर प्रथम रात्रि को हुआ नारद मोह की लीला का मंचन

0
10
The play of Narad Moh was staged on the first night
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंग मंच पर नारद मोह की लीला प्रस्तुत करते कलाकार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर मंचन की प्रथम रात्रि को नारद मोह की लीला का मंचन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी व महेंद्रगढ़ से विधायक रहे राव दान सिंह ने लगातार 33वीं बार रामलीला का शुभारंभ किया व अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी, व विशिष्ठ अतिथि भगत सिंह एडवोकेट ने की।

रामलीला का आयोजन भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है- राव दानसिंह

राव दान सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रामलीला का आयोजन भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है हम सभी को श्री राम के आदर्शो पर चलना चाहिए लीला के दौरान नारद का अभिनय हरिशंकर कौशिक, इंद्र- कुलदीप सैनी, कामदेव- नवीन, काला देव- भगवान सैनी, भगवान शंकर- लक्की वशिष्ठ, पार्वती- मानव, शिवगण- केशव अग्रवाल, भगवान सिंह, ब्रह्मा प्रकाश सैनी, लक्ष्मी- मनीत सैनी, विष्णु- सुरेश गोशवामी, शिलनिधि मुकेश सैनी ने किया। नारद बने हरिशंकर कौशिक ने अपने अभिनय में अपनी वाक्य शैली मधुर वाणी से नारायण-नारायण गाना गाकर स्वर व संगीत के समावेश से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य रूप से रंगमंच की भव्य सज्जा ने भी कलाकार के अभिनय जीवंत किया। इन्द्र व कामदेव के अभिनय में प्रकाश सैनी व नवीन ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी संगीतज्ञ सतीश सोनी व उनकी टीम ने मधुर संगीत की धुनें बजाकर दर्शकों को बांधे रखा। आज की रात्रि में शिव तलहटी, कामदेव इंद्र संवाद, कामदेव का नारद की तपस्या भंग न कर पाना, विष्वमोहिनी विवाह व नारद के द्वारा विष्णु जी को श्राप देने की भगवान राम की मानवीय लीला का मंचन किया गया।

मंच सज्जा निदेशक जोगेंद्र सेठ व मोई गुर्जर के द्वारा की गई मंच सज्जा व आधुनिक लाईटों के प्रकाश ने मंच सज्जा में चार चांद लगा दिए जो विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही। मौके पर कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफेसर हरि सिंह यादव, महासचिव मनोहर लाल यादव, खजांची जुगल किशोर राजस्थानी, निर्देशक सुरेश गोस्वामी, केशव संघी, किशन चौधरी, सुरेंद्र बेरावास, मदन सिंह, मैनपाल यादव, धीरज यादव, मोहन जोशी, एडवोकेट सुनीता, कृष्ण यादव, बाला प्रधान, धर्मेंद्र यादव, मुकेश बागोतीया, महेंद्र मंडियां, अजय सहित सभी कलाकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी