(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य सिद्धपीठ रंगमंच पर षष्ठी रजनी में कोप भवन राम वनवास की लीला का मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बाला देवी प्रधान, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस व अध्यक्षता गीता देवी वाइस चेयरपर्सन ब्लॉक समिति सतनाली ने भगवान गणेश व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उनके साथ आई राजबाला यादव काली का टिब्बा, रीना बंटी पूर्व चेयरमैन नगरपालिका महेंद्रगढ़, सीमा खुराना ने भी भगवान का पूजन किया। मुख्य अतिथि बाला देवी ने अपने संबोधन में कहा की हमे भी भगवान राम के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। जिस प्रकार भगवान राम अपने पिता के वचनों का पालन करने के लिए अयोध्या का राज छोड़कर वनों को चले गए उसी प्रकार हमे भी उनका अनुसरण करके अपने मां बाप की आज्ञा का पालन करना चाहिए। पूर्व नगरपालिका चेयरपर्सन रीना बंटी ने कहा की हमें अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए, आज के युग में बच्चे अपने मां बाप के साथ नहीं रहते जो की बिल्कुल गलत है, हमे अपने माता-पिता के साथ रहना चाहिए व उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, रीना बंटी ने कहा की हमारी उन्नति की सीढ़ी आदर्श रामलीला कमेटी है।
रामलीला के उप कलाकार प्रधान राहुल यादव व स्टोर का कार्य संभाल रहे पवन गौड़ ने संयुक्त रुप से बताया कि आज की रात्रि में राम वनवास की मानवीय लीला दिखाई गई। जिसमे राजा दशरथ और रानी कैकई का प्रेम, राजा दशरथ का वशिष्ठ जी से आज्ञा लेकर राम के राजतिलक के लिए मुनादी करवाना, मंथरा के द्वारा रानी कैकई को राम के विरुद्ध षड्यंत्र रचने के लिए विवश करना, कोपभवन, कैकई के द्वारा दशरथ से भरत के लिए राजतिलक और राम के लिए वनवास मांगना, राम के साथ सीता और लक्ष्मण का वन गमन, राम की निषाद राज से भेंट होना आदि लीलाएं दिखाई गई। आज की रजनी में दशरथ का अभिनय शुभम तिवारी, कैकई हरिशंकर कौशिक, मंथरा प्रेम सैनी, निषाद मुकेश सैनी, गुरु वशिष्ठ लकी वशिष्ठ, सुमंत प्रकाश सैनी, मुनादी वाला भगवान सैनी, राम सुरेश गोस्वामी, लक्ष्मण नवीन कुमार, सीता मानव, सुमित्रा मनीत सैनी, कौशल्या नक्ष, कर्म खन्ना ने अपना अभिनय बखूबी निभाया। रामलीला के सलाहकार लक्ष्मीनारायण सैनी व गोविन्द सैनी ने बताया कि श्री आदर्श रामलीला वर्ष 1971 से लगातार खेली जा रही है। व लगातार पिछले 17 वर्षों से प्रधान सुरेंद्र बंटी के मार्ग दर्शन में सफल रामलीला खेली जा रही है जो काबीले तारीफ है। जिस पर संस्था के सदस्य व शहर वासी उन्हें बहुत बधाई देते हैं।
आज संस्था के पास बहुत बड़ा बेसमेंट भव्य मंच दो होल व इसके अतिरिक्त नए बने हुए चार कमरे हैं। रामलीला ग्राउंड पूरी तरह से पक्का है इस संस्था में समय-समय पर अनेक धार्मिक राजनीतिक व विवाह के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य होते रहते हैं इस संस्था की फीस बिलकुल निशुल्क है फीस के नाम पर तीन दिन के लिए बिजली, पानी के मात्र 500 रूपए है। संस्था के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी ने लोगों से अपील की है कि सभी धर्म प्रेमी रामलीला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने आए जिससे कलाकारों का हौंसला बढ़े व सनातन धर्म का प्रचार हो। इस मौके पर रोहतास सोनी, पुरषोत्तम पूर्व एसडीओ बिजली बोर्ड, अरविंद खेतान, अनिल कानोडिया, राजेश, सतीश तिवाड़ी, गौरव पाराशर, सुन्दर, राधे राधे, नीरज तिवाड़ी, समर कुमार, रवि यादव, मनोहर लाल, अशोक बुचवासिया सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व कलाकार मौजूद थे।