Mahendragarh News : सतनाली में खटाई में पड़ी तत्कालीन पंचायत की पार्किंग स्थल निर्माण की योजना

0
19
The plan of the then Panchayat to construct a parking lot in Satnali got shelved
सतनाली में मुख्य चौक पर लगा जाम।
  • आए दिन बाजार में जाम की समस्या से जूझ रहे दुकानदार व ग्रामीण

(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बे में लोहारू चौक व खोखा मार्केट सहित मुख्य बाजार में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण यहां आए दिन जाम लगा रहता है जिस कारण बाजार में आने वाले लोगों तथा दुकानदारों के साथ-साथ राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि गत पंचायत के कार्यकाल में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पंचायत द्वारा पार्किंग की योजना भी तैयार की गई थी परंतु पार्किंग का ठेका लेने के लिए कोई फर्म आगे नहीं आई।

ग्रामीणों कोबंधी थी उम्मीद

इतना ही नहीं उस समय पंचायत द्वारा पार्किंग का टेंडर ठेकेदार द्वारा नाममात्र शुल्क अदा करने के बाद उसके नाम छोडऩे की घोषणा के बाद भी किसी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके बाद योजना खटाई में पड़ गई। उल्लेखनीय है कि कस्बे के लोहारू चौक, खोखा मार्केट, मुख्य बाजार में रोजाना लगने वाले जाम से निजात पाने के उद्देश्य से तत्कालीन पंचायत द्वारा सतनाली में पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया था। ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद बंधी थी कि अब कस्बे को जाम से भी निजात मिलेगी व पंचायत को भी आमदनी होगी। तत्कालीन पंचायत ने कस्बे में विलेज हट के लिए प्रस्तावित भूमि का चयन पार्किंग के लिए चिन्ह्ति किया था क्योंकि विलेज हट की स्कीम को तत्कालीन हुड्डा सरकार ने रद्द कर दिया था।

उस समय पंचायत द्वारा पार्किंग को एक बार चालू करने के लिए अनेक प्रयास किए गए तथा यहां तक भी घोषणा कर दी गई कि पंचायत शुरुआत में फ्री में या जो व्यक्ति ठेका लेना चाहता है वह अपनी मर्जी का शुल्क अदा करके पार्किंग ठेका ले सकता है। परंतु बावजूद इसके कोई भी पार्किंग ठेका लेने के लिए आगे नहीं आया। ऐसे में पार्किंग स्थल न बन पाने के कारण कस्बे के बाजारों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

कस्बे में नहीं है कोई पार्किंग स्थल :

सतनाली कस्बा आसपास के तीन दर्जन से अधिक गांवों व ढाणियों की व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है तथा गांवों के लोग खरीदारी के लिए सतनाली के बाजारों में आते है। परंतु कस्बे में कोई सार्वजनिक पार्किंग स्थल न होने के कारण यहां के मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, लोहारू चौक, मुख्य चौक, खोखा मार्केट, कपड़ा मार्केट में जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में लोगों को आवागमन के समय वे अपने वाहनों को दुकानों के सामने सडक़ किनारें खड़ा कर देते है जिससे जाम लगने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

इस बारे में सरपंच मनीषा गोठवाल ने बताया कि लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्ह्ति की जाएगी। तत्कालीन पंचायत के पार्किंग स्थल के प्रपोजल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, यदि ऐसा कोई प्रस्ताव पास किया गया था तो उस पर भी पुन: विचार किया जाएगा ताकि पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ जाम की समस्या से भी निजात मिल सके।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन से रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी हो रहा बर्बाद