Mahendragarh News : तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं के साथ-साथ हर देशभक्त में नई ऊर्जा का संचार करना है : प्रो. रामबिलास शर्मा

0
60
The objective of the Tiranga Yatra is to infuse new energy into the youth as well as every patriot: Prof. Ram Bilas Sharma
तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को महेंद्रगढ़ में तिरंगा यात्रा निकल गई । तिरंगा यात्रा को हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा मॉडल संस्कृति स्कूल के पास महाविद्यालय के ग्राउंड से शुरू होकर सैनीपुरा, 11 हट्टा बाजार, सब्जी मंडी, शंकर मार्केट, बालाजी चौक, विश्वकर्मा चौक व बस स्टैंड होते हुए होते हुए शहीद राव तुलाराम चौक पहुंची। यात्रा शुरू होने के कुछ समय बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के अंदर पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा और उनके कार्यकर्ता भीग गए, लेकिन उनका जज्बा कम नहीं हुआ और बारिश में ही यात्रा को पूरा किया।

तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं में जोश देखने लायक था भारी बारिश के बावजूद काफी संख्या में युवा तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। शहर में जगह-जगह व्यापारियों ने फूल बरसाकर हलवा व खीर खिलाकर गर्म जोशी से तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने शहीद राव तुलाराम चौक पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा आगामी 15 अगस्त तक हरियाणा प्रदेश में एक अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है और लोगों में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया जा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने स्वयं हाथ में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा मुहिम के तहत पूरे शहर में तिरंगा यात्रा की अगवाई की। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में आयोजित तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं के साथ-साथ हर देशभक्त में नई ऊर्जा का संचार करना है।

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस दो भांगों में बंटी हुई है, एक चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तो दूसरी बहन शैलजा की कांग्रेस है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। इसी महीने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को महेंद्रगढ़ बुलाकर अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन करवाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 14 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक नारनौल में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, रमेश राव पायलट, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, गौतम शर्मा, सुधीर दीवान, अर्चना ठाकुर, जिला पार्षद देवेंद्र यादव, पवन खैरवाल, मंडल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, विवेक, नवीन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पूर्व उप प्रधान रमेश बोहरा, मास्टर दिनेश सैनी, दिनेश डालू, नौरंग सिंह तंवर, मलखान पाली, अमित मिश्रा, संदीप ठाकुर, अमित माधोगढ़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।