- हवन यज्ञ भारतीय संस्कृति की पहचान, शुभ कार्य की शुरुआत से पहले यज्ञ की रही है परंपरा: विक्रम सिंह लांबा
(Mahendragarh News) डालनवास। क्षेत्र के गांव डालनवास स्थित नालंदा विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। हवन-यज्ञ के मुख्य यजमान संस्था के चेयरमैन विक्रम लांबा व मुकेश देवी रहे। इस अवसर पर प्राचार्य जयसिंह फौगाट, चेयरमैन विक्रम सिंह लांबा व निदेशक महावीर सिंह लाम्बा के सान्निध्य में विद्यालय के समस्त स्टॉफ व वरिष्ठ विद्यार्थियों ने हवन में आहुति डाली।
इस अवसर पर चेयरमैन विक्रम सिंह लाम्बा ने भारतीय संस्कृति में हवन व यज्ञ की महिमा के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हवन व यज्ञ परंपरा से चलते आ रहे हैं और ऋषि-मुनि भी अपने आश्रमों में इनका आयोजन करते थे। हवन-यज्ञ आदि से आसपास का वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही इनसे हमारे मन-मस्तिष्क का भी शोधन होता है। उन्होंने हवन को भारतीय संस्कृति की पहचान तक बताया।
विद्यार्थी प्रण लें कि नए सत्र में वे दुर्व्यसनों से दूर रहेंगे व कठिन परिश्रम करेंगे
निदेशक महाबीर सिंह लांबा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नए सत्र में नए जोश व उत्साह के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रण लें कि नए सत्र में वे दुर्व्यसनों से दूर रहेंगे व कठिन परिश्रम करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य जयसिंह फौगाट ने ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी नए कार्य की शुरुआत हवन-यज्ञ से होती है।
इसी मान्यता का निर्वहन करते हुए आज विद्यालय प्रांगण में इसका आयोजन करवाया गया। हवन करने वाले पंडित सत्यनारायण शास्त्री के द्वारा बोले गए मंत्रोच्चारण ने संपूर्ण वातावरण को मधुर ध्वनि से गुंजायमान कर दिया।
इस हवन-यज्ञ के अवसर पर संदीप वर्मा, अजीत सोहड़ी, अंकित नेहरा, प्रविन्द्र गादड़वास, विक्रम बास, संदीप, राकेश बडराई, कविता, सुनिता पूनिया, स्नेहलता कादमा, धर्मेन्द्र डालनवास, तीर्थ सिंह शेखावत, वीरेन्द्र दहिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : मंत्री राव नरबीर ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश