(Mahendragarh News) नारनौल। एक पेड़ मां के नाम के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा तथा इससे बच्चों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकेगा। उक्त विचार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल दर्गु की प्राचार्य श्रीमती कैलाश यादव ने विधालय प्रांगण में मेरी मां के नाम एक पेड़ के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्त किए। इस अवसर पर नांगल दर्गु के सरपंच पूरणमल, बखरीजा गांव के सरपंच मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे इसलिए इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी। सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है । हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है ।

 

मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है । हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है । जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मां के सम्मान में लगाएं एक पेड़ के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा। इसमें छात्र छात्राओं, शिक्षकों तथा गांव में रहने वाले लोगों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकेगा। इस अवसर पर नांगल दर्गु के सरपंच पूरणमल ने कहा कि गांव की पंचायत की जमीन तथा सड़क के किनारे-किनारे छायादार पेड़ जैसे नीम, गुलमोहर, करंज, अशोक, अर्जुन छाल, पीपल, बड़ आदि छायादार पेड़ ग्रामीण लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। हम सभी को अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर बखरीजा के सरपंच मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। उन्होंने कहा कि प्रकृति और मां दोनों का ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसलिए इस खनन वाले क्षेत्र में प्रदूषण को रोकने के लिए अबकी बार एक पेड़ मां के नाम से विशेष मुहिम शुरू की गई है । ताकि, जिस तरीके से हम अपनी मां की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे ग्रह पर सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक हैं। वे मनुष्यों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें फिट और खुश रखने में मदद करते हैं। पेड़ निस्वार्थ भाव से हमें ऑक्सीजन देकर हमारी मदद करते हैं, जिस पर हम जीवित रहते हैं। वे हमें बीज, फल और भोजन देते हैं। वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं, क्योंकि सच्चा मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है। ऐसे ही पेड़-पौधे होते हैं। वे निस्वार्थ रूप से हमको ऑक्सीजन, फल, लकड़ी देते हैं। इन्हें बचाए रखने का हम लोगों का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्यों, छात्र-छात्राओं ने ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों पौधे लगाए।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग