(Mahendragarh News) नारनौल। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी की जा रही है। पिछले दो दिनों में पुलिस के सहयोग से खनन विभाग की टीम ने तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी तथा रोड़ी के परिवहन में पकड़े गए हैं। इन पर कुल 21.30 लाख रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं इस संयुक्त टीम ने पिछले दो दिनों में 500 से अधिक वाहन चैक किए हैं।

खनिज के अवैध परिवहन करते तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर पकड़े

यह जानकारी देते हुए जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया उपायुक्त डॉ. विवेक भारती तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिला में कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जा रहा।

उन्होंने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक पांडुरंग लगातार इस मामले में फीडबैक लेते हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार-शनिवार को एसएचओ नारनौल, एसएचओ निजामपुर तथा एसएचओ महेंद्रगढ़ के सहयोग से विभिन्न स्थानों से तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी तथा रोड़ी के परिवहन करते पकड़े गए हैं। विभाग द्वारा इन सभी पर कुल 21.30 लाख रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन सभी के पास बिल नहीं थे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स