- बसंत पंचमी पर सतनाली में कार्यक्रम का आयोजन
(Mahendragarh News) सतनाली। विद्यार्थी जीवन छात्रों के जीवन का महत्वपूर्ण समय है तथा इस समय का विद्यार्थियों को सदुपयोग करना चाहिए। किसी भी क्षेत्र की उन्नति और अवन्नति वहां के निवासियों की मानसिकता पर निर्भर करती है और मानसिकता को दिशा विद्यार्थी जीवन में मिलती है। ऐसे में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास बेहद महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई
यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जड़वा की संस्कृत प्रवक्ता रूचि ने एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट सतनाली द्वारा संचालित ट्यूशन सेंटर में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समाज में फैली नकारात्मकता की तरफ ध्यान न देकर अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की तरफ अग्रसर होना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। ट्रस्ट अध्यक्ष नीरज सतनाली ने ट्रस्ट द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी जिस पर मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट द्वारा समाज हित में चलाई जा विभिन्न गतिविधियों व कार्यों की सराहना की। इस मौके पर अध्यापक नरेश, अंजली तंवर, नितिन शेखावत, कनिष्का जांगड़ा, कविता, मनीषा सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : झुप्पा गांव में कुआं पूजन पर त्रिवेणी लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश