Mahendragarh News : आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर दिखाई गई लक्ष्मण शक्ति की लीला

0
95
The Leela of Laxman Shakti was shown on the stage of Adarsh ​​Ramlila Co
श्री आदर्श रामलीला के रंगमंच पर लक्ष्मण शक्ति की लीला की झलकियां।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सिद्ध पीठ भगवा रंगमंच पर बृहस्पतिवार रात्रि को लक्ष्मण शक्ति की लीला दिखाई गई। जिसके मुख्य अतिथि राकेश उर्फ गौतम बुडिन पूर्व जिला पार्षद, अधक्ष्यता कुलदीप सुरजनवास पूर्व जिला पार्षद, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र यादव रेंजर फोरेस्ट, अमरजीत यादव रिवासा, डॉक्टर ताराचंद सैनी थे।

विशेष रूप से डॉक्टर रेनू यादव सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ थे। आए हुए मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती एवं भगवान गणेश के समक्ष द्वीप प्रचलित कर लीला का शुभारंभ किया। सबसे पहले दो मिनट का मौन रखकर भारत रत्न, इस्पात किंग रत्न टाटा को श्रद्धांजलि दी गई।

उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि हमें भी रामलीला से प्रेरणा लेकर भाई के साथ हर प्रकार के सुख-दुख में विपदा में हमेशा खड़ा रहना चाहिए जिस प्रकार लक्ष्मण जी अपने भाई राम के प्रति हर समय उनकी सेवा में तैयार रहते थे उसी प्रकार हमें भी अपने भाई व समाज की प्रति हर समय तैयार रहना चाहिए। रामलीला के सदस्य शुभम तिवारी, रवि यादव, कपिल सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की लीला में लक्ष्मण शक्ति की लीला दिखाई गई ।

जिसमें राम का वानर सेवा के साथ समुद्र तट पर पहुंचना और भगवान राम के द्वारा वहां शिवलिंग की स्थापना कर पूजा करना, समुद्र से रास्ता मांगना, वानर सेना के द्वारा रामसेतु बनाना एवं लंका पर चढ़ाई करना, रावण अंगद संवाद, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना, कालनेमि द्वारा हनुमान जी को रोकना, भरत जी द्वारा हनुमान जी को घायल करना, तो हनुमान जी को सूर्य उदय होने से पहले संजीवनी बूटी लेकर वापस पहुंचाना, हनुमान जी के द्वारा अपनी चतुराई रामादल लाना आदि लीला दिखाई गई।

आज की रात्रि में रावण अंगद संवाद में लोगों ने भरपूर तालियां बजाई और कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। मेघनाथ व लक्ष्मण जी का महायुद्ध हुआ जिसमें मेघनाथ के द्वारा ब्रह्म शक्ति का प्रयोग करने से लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए जिस पर दर्शकों की आंखें नम हो गई।

लक्ष्मण मेघनाथ संवाद में लोगों ने भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। आज की लीला में रावण शुभम तिवारी, लक्ष्मण हरिशंकर कौशिक, हनुमान गोविंद राम सैनी, मेघनाथ केशव अग्रवाल, विभीषण साहिल यादव, अंगद राहुल यादव, माली भगवान सिंह सैनी, जामवंत लकी वशिष्ठ, सुग्रीव कुलदीप सैनी, कालनेमी कर्म खन्ना, भरत मानव यादव सहित सभी कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय को बखूबी निभाया ।

आज की लीला में दीपक खेड़ी, अशोक शर्मा, आजाद शर्मा, भगवान दास सैनी, नितीन गोयल, अशोक सैनी, रमेश गुप्ता, प्रदीप यादव, वीरेंद्र पार्षद, प्रधान सुरेंद्र बंटी, हरि सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण सैनी, कप्तान मंगल सिंह, पुरुषोत्तम सेठ, दिनेश गोयल, सोनू बंसल, श्यामसुंदर, अभिषेक, मनीष सैनी, रामू खेड़ी वाला, मनोहर लाल, कर्म खन्ना, समर, संदीप यादव, रवि यादव, अनिल सैनी, रीना बंटी सहित सभी कलाकार पदाधिकारी सदस्य व हजारों की संख्या महिला पुरुष व बच्चे दर्शक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित