(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर थाना परिसर में चार दिनों से वकीलों का चल रहा धरना डीएसपी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। हेडक्वार्टर डीएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन दिन का समय मांगा । डीएसपी के आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन ने गुरुवार शाम 6 बजे तक पुलिस को समय दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो शुक्रवार को विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।
अधिवक्ता अंकित को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से एक सिक्योरिटी गार्ड दे दिया है। जब तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं होता तब तक। आज जिला बार एसोसिएशन नारनौल ने महेंद्रगढ़ बार को समर्थन दिया था। प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि एसोसिएशन वकील अंकित यादव 5 अक्टूबर को फोन पर धमकी देने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज वकीलों का धरना शहर थाना महेंद्रगढ़ में लगातार चौथे दिन भी जारी था।
धमकी देने वाला आरोप एक हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ पुलिस ने 7 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन 10 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से वकीलों में रोष बना हुआ है। बार प्रधान ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद डीएसपी हरजीत सिंह हुड्डा व मोहम्मद जमाल धरना स्थल पर पहुंचे और वकीलों से बात की उन्होंने बार एसोसिएशन से आरोपी को पकड़ने के लिए तीन दिन का समय मांगा।
इस पर बार एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन पर विश्वास करके आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन दिन का समय दे दिया। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम 6 बजे तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो शुक्रवार बार एसोसिएशन विचार विमर्श कर दोबारा से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन को आज जिला बार एसोसिएशन नारनौल ने समर्थन दिया।
नारनौल जिला बार एसोसिएशन प्रधान मनजीत कुमार ने बताया कि एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन बनकर बैठा हुआ है। जिसको लेकर पूरे जिले के वकील धरने पर बैठे हुए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज के साथ पुलिस प्रशासन का व्यवहार बहुत बुरा है, तो एक सामान्य व्यक्ति से इनका व्यवहार कैसा होगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति इस स्टेट के अंदर किस तरीके से है। उन्होंने कहा कि अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी और कनीना में सभी वकीलों ने आज अपना वर्क सस्पेंड रखा हुआ है। बार एसोसिएशन के परिवार के साथ मुस्तैदी और मजबूती के साथ खड़े हुए हैं और आगे भी खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…
Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर…
हरियाणा कांग्रेस के प्रधान उदयभान भी लिस्ट से बाहर, केवल दीपेंद्र हुड्डा करेंगे प्रचार सिरसा…