(Mahendragarh News) नारनौल। आईटीआई मैदान में चल रहे जिला स्तरीय गीता समारोह की कड़ी में आज दूसरे दिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. डीएन भारद्वाज, सिविल जज सीनियर डिवीजन ललित परवर्धन, सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलजा गुप्ता तथा सीजेएम जतिन गुजराल भी मौजूद थे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन को कानून की जानकारी देने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। नागरिकों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की अहम भूमिका होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर आमजन लोक अदालत व अन्य कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी कॉल कर कानूनी जानकारी ले सकते हैं।

इस मौके पर उन्होंने श्री कृष्ण अर्जुन संवाद कार्यक्रम भी देखा। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती